ऊर्जा रूफ टॉप उपभोक्ताओं को सबसिडी वापस करना भूली सरकार

Monday, Aug 12, 2019 - 01:20 PM (IST)

मंडी : सौर ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने मेले लगाकर यंत्रों की जानकारी देकर घरों में रूफ टॉप प्लांट लगवा तो दिए लेकिन 10-11 महीने बीत जाने के बाद अब 10 प्रतिशत सबसिडी राज्य सरकार वापस करना भूल चुकी है। तहसील बलद्वाड़ा के अंतर्गत पडऩे वाली नरोला व कोट हटली पंचायतों में नवम्बर, 2018 में ऊर्जा के प्लांट लगाए गए थे लेकिन उपभोक्ताओं की मेहनत की कमाई को सरकार लेकर बैठ गई है। गांव नरोला के सेवा. कैप्टन जगदीश वर्मा, बालक राम व वीर चंद तथा गांव कोट बडायी के ब्यासदेव, विनय कुमार, बलदेव चंद, विमला देवी व कमलेश कुमारी ने नवम्बर, 2018 से फरवरी, 2019 के समय में रूफ टॉप प्लांट अपने घरों में लगवाए थे लेकिन अभी तक भी 10 प्रतिशत सबसिडी नहीं मिल पाई है।

क्या कहते हैं अधिकारी

उपभोक्ताओं की उस परेशानी को देखते हुए हिम ऊर्जा कार्यालय मंडी में प्रोजैक्ट ऑफिसर रमेश चंद ठाकुर से कई बार बात की तो उनका कहना है कि फाइल शिमला में भेज दी है। उधर, हिम ऊर्जा के चीफ ऊर्जा अधिकारी कृतिका का कहना है कि फाइल सरकार को भेज दी है लेकिन अभी तक भी 10 प्रतिशत सबसिडी वापसी का कोई आदेश नहीं आया है।

Edited By

Simpy Khanna