डिपुओं में अभी तक नहीं पहुंची सस्ते प्याज की खेप, दुकानदार से उलझने को मजबूर हुए लोग

Saturday, Dec 21, 2019 - 02:41 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी शहर में शुक्रवार को प्याज के दाम 125 रुपए तक जा पहुंचे जबकि सरकार ने कहा था कि जल्द सरकारी डिपुओं में प्याज 70 रुपए किलो मिलेगा लेकिन अभी तक सरकार की ओर से डिपुओं में सप्लाई ही नहीं आई है जिससे लोगों को मजबूरन महंगे दामों पर ही प्याज खरीदना पड़ रहा है। बताते चलें कि सरकार ने डिपुओं में 70 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचने का फैसला लिया था। रेट लिस्ट के आधार पर ग्राहक सब्जी विक्रेताओं से उलझ रहे हैं। दुकानदार तर्क दे रहे हैं कि दाम बढ़े हैं लेकिन यह बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। दूसरी तरफ प्याज महंगा होने से मंडी में धाम का जायका खत्म हो गया है। अब बिना प्याज के लिए धामें बनना शुरू हो गई हैं।

मंडी जिला के द्रंग, सराज, नाचन और बल्ह में तो बकरे की धाम बिना प्याज के बनती ही नहीं है लेकिन प्याज महंगा होने से धाम का जायका भी खत्म हो गया है। सराज के तावे राम, किशन चंद और सुआरू राम का कहना है कि हमारे यहां प्याज के बिना धाम नहीं बनती है लेकिन प्याज महंगा होने के चलते अब लोग बिना प्याज के ही धामें बना रहे हैं।



 

kirti