Himachal: सरकार ने हमीरपुर और लाहाैल-स्पीति में किया 2 पुलिस चौकियों का सृजन

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:02 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश सरकार ने 2 पुलिस चौकियों का सृजन किया है। इसके तहत सरकार ने जिला हमीरपुर में पुलिस थाना नादौन के अधीन पुलिस चौकी धनेटा और जिला लाहाैल-स्पीति में पुलिस थाना केलांग के अंतर्गत पुलिस चौकी सरचू की स्थापना की है। इस संबंध में वीरवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है।

पुलिस चौकी धनेटा की क्षेत्र सीमा में 14 पंचायतों के 85 गांव शामिल
जारी अधिसूचना के अनुसार पुलिस चौकी धनेटा की क्षेत्र सीमा में 14 पंचायतों के करीब 85 गांव आएंगे। इनमें ग्राम पंचायत कशमीर के तहत पड़ने वाले गांव न्युंग्रा, कशमीर, टेहली, दाड़ व मरनोह, मनशाई पंचायत के मंडयाणी, धनोआ, जोल, तूहनी, सदोह, मनसाई, वंनजड व पंदेडा, धनेटा पंचायत के धनेटा, बाग, घलोल, बखडू, डिब, दरताल, कुहाथरू व अमरोहा, हथोल पंचायत के हथोल, ब्लोह, साई, बिहडू, बनोह व लाहड़, वढेहा पंचायत के वढेहा, सासन ब्राह्मणा, डगो व झरेड़ी, मालग पंचायत के मालग, गियोडा, राजोल, चराडा व ठां व वुढाणा, जसाई पंचायत के मसान बहाल, खतरोड़, बिहडू, जसाई खास, धौला कवाल व अटियालू, गवालपत्थर पंचायत के टकरू कसरोआ, क्वांट, भराड़ता, बढेड़ा, त्योगली, पौंखर व करडी, भदंरू पंचायत के भदरू, बरथू बस्सी, हुडियान, चौंक, कुशिंयार व जगलू सुलियान, बेहरड पंचायत के बेहरड, मांजरा, जनसुह, सुकडिया उपरली व सुकडिया बुहली, मंझेली पंचायत के मंझेली, जुलाह बहाल, बदेहडा, धोआ-दा-पंगा च गुजरेड़ा, सनाही पंचायत के सनाही खुर्द, सनाही कलां, भरियाल, कारगू खालसा, कारगू जागीर, चलैली, तेलकड़, सासन मसंदा, हार मसंदा, व कोहलवी, पनसाईं पंचायत के पनसाईं, डंडू, डोहग व बेहर तथा पन्याली पंचायत के काही-दी-वाहल नामक गांव आएंगे।

सरचू चौकी के अधीन आएंगे 6 गांव
इसके साथ ही पुलिस चौकी सरचू के अंतर्गत दारचा पंचायत के 6 गांव आएंगे। इनमें रंगयो, बरयो, लिंक्युम, दारचा सुमदो, दारचा दंगमा व योचे नामक गांव शामिल हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News