सरकार ने बदले 3 जिलों के SP, 7 IPS अधिकारियों को दी पदोन्नति

Wednesday, Feb 05, 2020 - 11:24 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है। इसके साथ ही जिला बिलासपुर, सोलन और ऊना को नए एसपी मिले हैं। विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों के बाद सरकार ने आईपीएस अधिकारी एन.वेनु गोपाल, आसिफ जलाल, बिमल गुप्ता, मधुसूदन, ऋत्विक रुद्रा, राकेश अग्रवाल व सतेंद्र पाल सिंह को पदोन्नति प्रदान की है। पदोन्नति पाने वाले आईपीएस अधिकारी वेणुगोपाल को एडीजी आम्र्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग, डीआईजी से आईजी पदोन्नत हुए आसिफ जलाल को आईजी साऊथ रेंज शिमला, बिमल गुप्ता को डीआईजी क्राइम शिमला और मधुसूदन को डीआईजी सैंट्रल रेंज मंडी के पद पर तैनात किया गया है।

एसपी ऊना दिवाकर शर्मा अब एसपी बिलासपुर

इसके साथ ही स्टेट विजिलैंस एसपी मंडी के. गोकुलचंद्रन को एसपी ऊना, एएसपी शिमला अभिषेक यादव को एसपी सोलन और एसपी ऊना दिवाकर शर्मा को एसपी बिलासपुर के पद पर तैनात किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे रामेश्वर शर्मा को डीआईजी एनसीबी (सीआईडी) शिमला लगाया है। एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा को फस्र्ट आईआरबी बनगढ़ के पद पर तैनात किया है। 2 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है। इसमें एसपी स्टेट विजीलैंस धर्मशाला एस. अरूल कुमार को एसपी स्टेट विजीलैंस मंडी तथा एसपी पीटीसी डरोह रमेश चंद्र छाजटा को कमांडैंट फोर्थ आईआरबी जंगलबैरी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। इसके अलावा एक एचपीएस अधिकारी के तबादले में फेरबदल किया गया है। इसकेतहत राजेंद्र सिंह भाटिया को अब एसपीईओडब्ल्यू शिमला लगाया गया है। पहले उनका तबादला एसआईयू शिमला से सीआईडी क्राइम शिमला केपद पर किया गया था।

5 आईएएस को दिया सीनियर टाइम स्केल का लाभ

सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल (पे-मैट्रिक्स में 11 लेवल) का लाभ प्रदान किया है। जिन अधिकारियों को यह स्केल दिया गया है, उनमें एसडीएम भोरंज डॉ. अमित कुमार, एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल, एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार, एसडीएम अम्ब टीएस रवीश तथा एसडीएम पच्छाद सोनाक्षी सिंह तोमर शामिल हैं। इस आशय की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने 2 आईएएस अधिकारियों को परफार्मा पदोन्नति प्रदान की है। इनमें आईएएस अधिकारी भारत हरबंस लाल खेड़ा तथा आरडी नजीम शामिल हैं। दोनों अधिकारियों को पे-मैट्रिक्स में एसएजी-लेवल 15 में पदोन्नति दी गई है।

Vijay