वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही सरकार, फिर लेगी इतने करोड़ का कर्ज

Friday, Jul 05, 2019 - 11:21 PM (IST)

शिमला: गंभीर वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही प्रदेश सरकार फिर 500 करोड़ रुपए का कर्ज लेगी। सरकार की तरफ से यह कर्ज 10 वर्ष की अवधि के लिए लिया जा रहा है तथा यह राशि 10 जुलाई तक सरकारी कोष में जमा हो जाएगी। इससे पहले सरकार ने मई माह में 2 अलग-अलग मदों में 400 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। इस तरह यदि आकलन करें तो 1 अप्रैल से शुरू हुए नए वित्त वर्ष में ही सरकार तीसरी बार कर्ज ले रही है। यानी मौजूदा वित्त वर्ष में 1,300 करोड़ रुपए का कर्ज अब सरकार के खाते में आ जाएगा।

राज्य सरकार पर 51,745 करोड़ रुपए का कर्ज

इससे पहले सरकार ने जनवरी माह में 500, फरवरी माह में 800, अप्रैल माह में 400, मई माह में 400 करोड़ रुपए कर्ज लिया था तथा अब जुलाई माह में 500 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा रहा है। इस तरह राज्य सरकार पर अब कुल 51,745 करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ गया है।

सरकार को इस वजह से बार-बार लेना पड़ रहा कर्ज

उल्लेखनीय है कि  प्रदेश सरकार की तरफ से की गईं नई बजट घोषणाओं एवं वेतन व पैंशन की बढ़ती अदायगी के चलते सरकार को बार-बार कर्ज लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष में कुल राजस्व घाटा 2,342 करोड़ रुपए अनुमानित है। राजकोषीय घाटा 7,352 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है जोकि प्रदेश के घरेलू उत्पाद का 4.35 फीसदी होगा। प्राप्तियों एवं व्यय के बीच के अंतर को ऋण के माध्यम से पोषित किया जाएगा। इस कारण वित्त वर्ष में 5,068 करोड़ रुपए ऋण उठाने का अनुमान है।

Vijay