हिमाचल सरकार ने 5 HAS अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त दायित्व, पढ़ें खबर

Wednesday, Mar 20, 2019 - 10:38 PM (IST)

शिमला: हिमाचल सरकार ने 5 एच.ए.एस. अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। इसके तहत उद्योग विभाग में एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर के साथ सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ज्ञान सागर नेगी को हिमुडा के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

इसी तरह एडिशनल डायरैक्टर ग्रामीण विकास सचिन कंवल को कार्यकारी निदेशक शून्य लागत प्राकृतिक खेती कृषि विभाग, संयुक्त सचिव (ट्रेनिंग एंड फारन असाइनमैंट एवं सहकारिता) संदीप सूद को ए.सी. टू डिविजनल कमीशन शिमला, आर.टी.ओ. (फ्लाइंग स्क्वायर्ड) धर्मशाला संदीप कुमार धीमान को आर.टी.ओ. धर्मशाला तथा सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच.पी. भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड रविंद्र नाथ शर्मा को प्रबंध निदेशक (प्रशासन/प्रोजैक्ट्स) एस.पी.वी. शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।

प्रदेश सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत 18 मार्च को 2 एच.ए.एस. अधिकारियों डा. विशाल शर्मा और अजीत कुमार भारद्वाज के तबादला आदेश किए गए थे, जिनको फिलहाल रद्द कर दिया गए हैं।

Vijay