शिमला के 97 युवा पहनेंगे खाकी वर्दी, दीवाली पर मिला नौकरी का तोहफा

Saturday, Oct 26, 2019 - 09:25 PM (IST)

शिमला: शिमला जिला में कांस्टेबल भर्ती के लिए लिए गए इंटरव्यू के परिणाम दीवाली पर घोषित कर दिए गए हैं। शिमला जिला में 97 युवाओं को दीवाली का तोहफा नौकरी के तौर पर मिला है। जिला में अंशुल 70.5 अंक लेकर टॉपर रहा है। पुलिस लाइन भराड़ी में कांस्टेबल भर्ती के लिए बीते 19 अक्तूबर से इंटरव्यू लिए जा रहे थे जोकि शनिवार तक चले। देर शाम कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं। शिमला जिला में हुई कांस्टेबल भर्ती में अंशुल 70.5 अंक लेकर मैरिट में पहले स्थान पर रहे हैं। महिला वर्ग में मीनाक्षी 69.17 अंक लेकर पहले स्थान पर रही हैं।

पुरुष जनरल ड्यूटी के 84 में से 63 पद भरे

बता दें कि विभाग द्वारा 125 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 84 पद व ड्राइवर पुरुष के 15 पदों के अलावा महिलाओं के 26 पद शामिल हैं। कुल विज्ञापित 125 पदों में से 97 पदों पर नियुक्तियां कर दी गई हैं। महिला उम्मीदवारों के सभी 26 पद भरे गए हैं लेकिन ड्राइवर के 15 में से 7 पद खाली रह गए हैं। इसी तरह पुरुष जनरल ड्यूटी के 84 पदों में से 63 पद भरे हैं। कई आरक्षित पद पात्र उम्मीदवार न मिल पाने के कारण खाली रह गए हैं।

Vijay