अनुबंध पर लगे शिक्षकों के लिए खुशखबरी,  मिलेगा पुरानी पेंशन का लाभ

Friday, Dec 13, 2019 - 11:53 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के स्कूलों में वर्ष 2003 व इससे पहले अनुबंध पर लगे शिक्षकों को अब पुरानी पैंशन का लाभ मिलेगा। इस दौरान स्कूलों में लगभग 1500 ऐसे शिक्षक हैं जो वर्ष 2003 से पहले शिक्षा विभाग में लगे थे। ऐसे में अब इन शिक्षकों को पुरानी पैंशन का लाभ मिलेगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में सभी जिलों के उपनिदेशकों से इन शिक्षकों के दस्तावेज मांगे गए हैं। ऐसे में अब सभी जिलों के उपनिदेशकों को 2 दिनों के भीतर इन शिक्षकों का रिकार्ड भेजना होगा। गौर रहे कि प्रदेश में 2003 से पहले अनुबंध के आधार पर भर्ती किए गए शिक्षकों को पुरानी पैंशन प्रणाली का लाभ नहीं मिल रहा था। ऐसे में अब कोर्ट के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग की ओर से इन शिक्षकों को पुरानी पैंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। 

Edited By

Simpy Khanna