शिमला में नौकरी का सुनहरा अवसर! इन पदों के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 10:36 AM (IST)

शिमला। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा टेरियर सिक्योरिटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बद्दी के लिए जिला शिमला में कंप्यूटर ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक, आयु वर्ग 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। इन पदों के लिए पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखता हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों व रिज्यूम सहित 04 नवंबर, 2025 को क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय शिमला में प्रातः 11 बजे पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है और जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित साईट eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 72075-00008 और 90418-90705 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News