हिमाचल में नौकरी का सुनहरा मौका! 90 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन होगा Interview

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 09:53 AM (IST)

सोलन। मैसर्ज़ जुपिटर सोलन टेक प्रा. लि., बद्दी ट्रेनी आई.टी.आई. फीमेल केंडिडेट के 90 पदों पर भर्ती के लिए 26 नवम्बर, 2025 को कैंपस इंटरव्यू ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई. एनी ट्रेड (ब्यूटिशन  व टेलरिंग के अतिरिक्त) व आयु 19 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लाइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रेजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

जगदीश कुमार ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी प्रमाण पत्रों व दस्तावेज़ों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 26 नवम्बर, 2025 को प्रातः 10.00 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ज़िला रोज़गार अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News