मंदिर से चोरी किया सोना-चांदी दो ज्वैलर्स को बेचा, मामा-भांजा गिरफ्तार

Monday, Sep 21, 2020 - 03:41 PM (IST)

शिमला (रविंदर जस्टा): शिमला के मुंडाघाट हनुमान मंदिर से चोरी मामले में गिरफ्तार किए आरोपियों ने पुलिस के समक्ष चोरी के राज खोलने शुरू कर दिए है। रिमांड पर चल रहे ओरोपियों ने पुलिस के समक्ष यह कबूल किया है कि उन्होंने जो मंदिर से सोना व चांदी चोरी किया था वह स्पाटू में दो नेपाली ज्वैलर्स को बेचा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज मामा और भांजा दो ज्वैलरर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सुत्रों से पता चला है मंदिर से चोरी किया सोना कुछ ज्वेलर्स ने गला दिया है और कुछ बरामद किया जाना है। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है। मुंडाघाट हनुमान मंदिर से शातिर 4 लाख 50 हजार की मुर्तियां चोरी करके ले गए थे। चोरी की गई अष्ट धातू में राधा, कृष्ण, शिव-पार्वति व नंद गोपाल की मुर्तियां शामिल थी। इनमें पुलिस ने कुछ मुर्तियां बरामद कर ली थी और कुछ की पोल अब खुलनी शुरू हो गई है। मुंडाघाट में मंदिर से चोरी की यह वारदात 11 सितंबर की रात को सामने आई थी। तभी पुलिस ने इस मामले में पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में ऐसा गिराह पकड़ा है जो कि 8 से 10 चोरी करने के मामले में संलिप्त है। चारों आरोपी 21 सितंबर तक यानी आज तक पुलिस रिमांड पर हैं। आज फिर से इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं जो दो ज्वैलर्स पकड़े हे उन्हें भी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने कहा कि इस मामले में अभी कार्रवाई जारी है। फिलहाल दो ज्वैलर्स को गिरफ्तार किया है।

Jinesh Kumar