देवता कश्यप नारायण करते हैं जादू-टोने का निवारण

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 11:22 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): देवभूमि कुल्लू के अनेक देव स्थलों में देवी-देवता जादू-टोना तथा खिलाए-पिलाए आदि दैवीय प्रकोपों का निवारण करते हैं। जिला के कुछ देवी-देवता ही जादू-टोना आदि का निवारण करते हैं। ऐसे ही सैंज घाटी के तहत शैंशर कोठी का बनाऊगी गांव है, जहां पर देवता कश्यप नारायण अद्भुत परंपरा का निर्वहन करते हैं। यही नहीं, देवता के मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के चमड़े, जूतों, चमड़े का पर्स, बैल्ट, सिगरेट, बीड़ी व तंबाकू आदि निषेध है। वहीं देवता कश्यप नारायण हर समस्या का समाधान करने में किसी भी देवी-देवता की तुलना में कम नहीं हैं।'

किसी भी जनमानस को किसी भी तरह की परेशानी हो भूत, प्रेतबाधा व बीश जैसी घटना बीमारी से पीड़ित और मानसिक परेशानी, शारीरिक परेशानी या फिर अन्य दैवीय व किसी प्रकार के ओपरेपन का देवता कश्यप नारायण द्वारा निदान व निवारण किया जाता है। इस विषय को लेकर शैंशर से देवता कश्यप नारायण के पुजारी शास्त्री हरिदत्त शर्मा व गुर हीरा लाल शर्मा, दीपू, बेली राम व केशव राम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अगर देव व लोक संस्कृति तथा देव परंपरा का सही तरह से अनुपालना करें तो उस पर दैवीय कृपा अवश्य ही होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News