बकरियां पहुंची गई घर पर मालकिन नहीं पहुंची, मिली दर्दनाक मौत

Saturday, Nov 14, 2020 - 04:28 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : जंगल में बकरियों को घास चराने के बाद बकरियां तो घर पहुंच गई, लेकिन उनकी मालकिन घर नहीं पहुंच पाई। बकरियों के लिए घास का प्रंबध करते वक्त उनकी मालकिन को दर्दनाक मौत मिली। मंडी जिला की निहरी तहसील की ग्राम पंचायत प्रेसी की 41 वर्षीय महिला की जंगल में पेड़ पर घास एकत्रित करते समय ढांक से गिरने से दीपावली की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को दर्दनाक मौत मिली। महिला की पहचान वंती देवी पत्नी भोला दत्त गांव मैहप के रूप में हुई है। करसोग अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्र्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार वंती देवी शुक्रवार को दिन के समय अपने घर के समीप जंगल में बकरियों को घास चराने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान महिला पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए घास की पत्तियां तोड़ने के लिए चढ़ गई और पेड़ से करीब 300 फुट नीचे जा गिरी। इसके बाद घास चर रही बकरियां शाम करीब पांच बजे घर तो पहुंच गई, लेकिन बंती देवी बकरियों के साथ न आने पर जब परिजनों के छानबीन की तो उसका कोई पता नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने पंचायत के वार्ड सदस्य देवेश्वर के साथ मिलकर महिला की तलाश के लिए अभियान शुरू किया। इस बीच जंगल की तरफ तलाश के दौरान ढांक से नीचे महिला मिली। पंचायत के उपप्रधान हरी सिंह ने बताया कि माैके पर ही माैत की गिरने से मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को करसोग अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

Rajneesh Himalian