Global Investors Meet से पहले निवेश का खाका तैयार

Sunday, Jul 21, 2019 - 04:03 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): ग्लोबल इन्वैस्टर मीट से पहले राज्य सरकार ने निवेश का खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत उद्योग विभाग ने उन प्लॉटों की सूची कर ली है, जो खाली है या फिर उनको रद्द कर दिया गया है। ऐसे प्लॉट, शैड और दुकानों की संख्या 600 से अधिक है। इसमें 350 से अधिक प्लॉट खाली पड़े हैं, जबकि 200 से ज्यादा को रद्द किया गया है। औद्योगिक क्षेत्रों सबसे अधिक करीब 90 प्लॉट कांगड़ा जिला में खाली पड़े हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 40, चंबा में 56, मंडी में 1, शिमला में 26, ऊना में 72 और सोलन में 56 प्लॉट शामिल है। साथ ही हमीरपुर में 7, कांगड़ा में 2, लाहौल-स्पीति में और सोलन में क्रमश: 1-1 शैड तथा बिलासपुर में 2, कांगड़ा में 2, किन्नौर में 4 और ऊना में 2 दुकानें खाली पड़ी है।

प्रदेश में करीब 216 प्लॉट विभिन्न कारणों के चलते बंद भी पड़े हैं। इसमें बिलासपुर में 36, हमीरपुर में 2, कांगड़ा में 100, कुल्लू में 2, मंडी में 18, शिमला में 8, सिरमौर में 3, ऊना में 14 और सोलन जिला में 33 प्लॉट शामिल है। इसी तरह हमीरपुर में 4, कांगड़ा में 1, लाहौल-स्पीति में 8, मंडी में 10, शिमला में 1, ऊना में 4 और सोलन में 6 शैड बंद कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में इस समय 4,000 से अधिक प्लॉट, शैड और दुकानों का अधिग्रहण हो चुका है। इसके अलावा करीब 3,600 को पहले ही आवंटित किया जा चुका है। 

निवेश के लिए तैयार किया जा रहा लैंड बैंक

प्रदेश सरकार ने निवेश के लिए लैंड बैंक को तैयार करना भी शुरू कर दिया है। इसके लिए सरकार ने लोगों से भी निजी भूमि देने की पेशकश की है, जिसमें कई लोग आगे आ रहे हैं। इससे आने वाले समय में प्रदेश में कई ऐसे स्थानों पर भी निवेश के रास्ते खुल सकते हैं, जहां पर निजी भूमि उपलब्ध हो जाती है।

Ekta