NH-5 पर फिर आया ग्लेशियर, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारें

Saturday, Mar 14, 2020 - 02:57 PM (IST)

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात कल्पा खण्ड के तहत रल्ली गांव के समीप नाले में ग्लेशियर आने से एनएच-5 अवरुद्ध हुआ है। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए है। यह ग्लेशियर करीब 30 से 40 मीटर सड़क मार्ग पर आया हुआ है। जिसे साफ करने के लिए लगभग 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है। ऐसे में अभी भी इस नाले में ग्लेशियर का खतरा बना हुआ है। पिछले कल से ही पहाड़ों समेत जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश का दौर जारी था। जिसके बाद पहाड़ों से ग्लेशियर का खतरा बना हुआ था काफी लंबे समय से जिला के नदी नालों में ग्लेशियर निचले क्षेत्रों में नहीं उतरे थे। लेकिन अब रल्ली नाले में ग्लेशियर उतरने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

वहीं आप मौसम के खुल जाने के बाद जिले के विभिन्न स्थानों पर ग्लेशियरों के आने का खतरा बना हुआ है। वहीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। वहीं रल्ली समीप आए ग्लेशियर को हटाने के लिए राष्ट्रीय प्राधिकरण की मशीनें जुट गई है जिसे हटाना एनएच विभाग को किसी चुनौती से कम नहीं होगा। वहीं ग्लेशियर से रल्ली गांव से अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं आई है जबकि पटेल कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं पटेल कम्पनी के सहायक महाप्रबंधक बीएम बहुगुणा ने बताया कि पटेल कंपनी की पाइपलाइन इलेक्ट्रिक केबल सहित अन्य सामानों का काफी नुकसान हुआ है। जिसका आकलन करना अभी बहुत मुश्किल है।

kirti