फर्जी IAS अधिकारी बनकर युवती कर रही थी ये काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि....

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 01:18 AM (IST)

धर्मशाला: सदर पुलिस थाना ने रविवार को फर्जी आई.ए.एस. अधिकारी बनकर टैक्सी चालक को चूना लगा रही युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा सोमवार को इस फर्जी आई.ए.एस. युवती को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर भेजा जाएगा। सिद्धबाड़ी के टैक्सी चालक अरुण कुमार को जम्मू-कश्मीर में रहने वाली युवती सारिका ने बताया कि वह आई.ए.एस. है और उसकी ड्यूटी धर्मशाला में लगी हुई है जिसके लिए उसे गाड़ी चाहिए। टैक्सी चालक ने भी अच्छी कमाई के चक्कर में युवती के साथ अपनी गाड़ी अटैच कर दी। 

ऐसे हुआ मामले का खुलासा 
लगभग 1 माह तक गाड़ी में इधर-उधर घूमने के बाद भी पैसे न मिलने पर टैक्सी चालक ने इसकी शिकायत एस.डी.एम. धर्मशाला धर्मेश रामौत्रा से की, जिस पर उन्होंने सदर पुलिस थाना में मामला जांच के लिए भेजा। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मूलभूत से जयसिंहपुर की युवती आई.ए.एस. अधिकारी नहीं है व उसके परिजन काफी समय से जम्मू-कश्मीर में रह रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को युवती को हिरासत में ले लिया। सदर पुलिस थाना धर्मशाला के एस.एच.ओ. सुनील राणा ने बताया कि सोमवार को युवती को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News