लड़की ने SDM Court में शादी से किया इंकार, लड़के वालों की अपील खारिज
punjabkesari.in Saturday, Aug 07, 2021 - 12:25 AM (IST)

हमीरपुर (राजीव): नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-5 में 10 जून की रात को एक कथित शादी को लेकर लड़की वालों द्वारा लड़के वालों के घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपों के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। लड़के वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा कर लड़की वालों पर कई संगीन आरोप लगाए थे। लड़के वालों का आरोप था कि लड़की की सहमति से उनके लड़के से शादी की हुई थी लेकिन लड़की वालों को ये शादी मंजूर नहीं थी और लड़की वालों ने उनके घर पर रात को आकर उनसे मारपीट की व लड़की को जोकि उनकी बहू है उसे भी जबरदस्ती ले गए हैं।
इसके बाद हमीरपुर पुलिस ने उक्त मामले में छानबीन शुरू की तथा लड़की वालों के घर लुधियाना में जाकर उनके बयान दर्ज किए और अगली कार्रवाई शुरू की, वहीं इसी बीच लड़के वालों ने एसडीएम कोर्ट हमीरपुर में एक अर्जी दी तथा उक्त शादी को रजिस्टर करवाने का दावा किया। लड़के वालों ने एसडीएम कोर्ट में ये भी दलील दी कि उक्त शादी एक मंदिर में हुई है लेकिन एसडीएम कोर्ट में लड़के वाले शादी का कोई भी प्रूफ नहीं दे पाए और जिस मंदिर में लड़के वाले शादी होने का दावा कर रहे थे उस मंदिर की कमेटी ने भी लिखकर दे दिया कि उक्त शादी उनके मंदिर में नहीं हुई है। वहीं लड़की ने एसडीएम कोर्ट में शादी से ही इंकार कर दिया, जिसके बाद एसडीएम कोर्ट हमीरपुर ने उक्त मामले में फैसला सुनाते हुए लड़के वालों की अपील को खारिज कर दिया है तथा उक्त शादी को भी मानने से इंकार कर दिया है।
एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल का कहना है कि उक्त मामले में स्पैशल मैरिज एक्ट 1954 की सैक्शन-16 के तहत फैसला सुनाया गया है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद लड़के-लड़की को एक माह के भीतर एसडीएम कोर्ट में शादी पंजीकृत करवानी पड़ती है लेकिन इस मामले में लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया है जिसके चलते लड़के वालों की अपील को शुक्रवार को खारिज कर दिया।