डियूर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 05:06 PM (IST)

सलूणी (शक्ति): डियूर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लोधाली गांव की एक युवती ने पुलिस थाना किहार में शिकायत दी है कि हुसैन दीन पुत्र लाल दीन गांव पटोलू डाकघर चरोड़ी तहसील चुराह जिला चम्बा उसके घर में घुस आया और उससे कहा कि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई है और वह उससे शादी करना चाहता है।
जून माह में वह बिना उसे अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे छोड़ कर चला गया । करीब एक हफ्ते बाद हुसैनदीन का फोन आया कि उसे अपने घर ले जाऊंगा, लेकिन अभी तक वापिस नहीं आया। उसने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती है ।युवती की मैडीकल जांच नागरिक अस्पताल करवाई जा रही। डी.एस.पी. मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पुलिस थाना किहार में आई.पी.सी. 366 व 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता की मैडीकल जांच करवाई जा रही है।