सर्पदंश से बच्ची की मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 10:44 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): एक बच्ची की सांप के डसने से मौत हो गई। खुंडियां पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मझीन चैकी के तहत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवान्या (5) निवासी त्रिमुला को गत दिवस घर में सांप ने डस लिया। पहले बच्ची ने परिवार वालों को बताया कि उसे एक चूहा काट गया है। जब परिवार वालों ने दांतों के निशान देखे तो उन्हें शक हुआ कि सांप ने काटा है। उसे रैफर करके डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा लाया गया जहां रात्रि बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है।