Bilaspur: पुलिस नाकाबंदी के दौरान चिट्टे की खेप के साथ पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 06:46 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): पुलिस थाना घुमारवीं की टीम ने सोमवार को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान 518.4 ग्राम चिट्टा बरामद कर नशा माफिया को बड़ा झटका दिया है। यह अब तक जिले में पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पंजाब से मंडी-कुल्लू की ओर जा रही एक टैक्सी को तलाशी के लिए रोका। तलाशी में गाड़ी में सवार राहुल (30) गुरदासपुर (पंजाब) और अभी कुमार (20) अमृतसर (पंजाब) से 518.4 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना घुमारवीं में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस चिट्टे का बाजार में लगभग 80 लाख रुपए तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इससे भी कहीं ज्यादा है।

इस बड़ी बरामदगी के बाद जिले में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है। पुलिस कप्तान सहित जिले के आला अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। साथ ही संदिग्ध ठिकानों पर सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कहा कि जिले में नशा तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस टीम यह भी छानबीन कर रही है कि इतनी बड़ी खेप हिमाचल प्रदेश में कहां पर सप्लाई देनी थी और कहां से लाई गई है। शीघ्र ही खुलासे हो जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News