डिपुओं में 30 सितम्बर तक करवा लें E-KYC वरना ब्लॉक हो जाएगा राशनकार्ड
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 11:16 PM (IST)

शिमला (राजेश): सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी यानी आधार संख्या पंजीकृत करवाने के लिए मात्र 4 दिन हैं। यदि उपभोक्ताओं ने डिपुओं में ई-केवाईसी नहीं करवाई तो उपभोक्ताओं का राशनकार्ड अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया जाएगा। राशनकार्ड ब्लॉक होने के बाद उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलेगा। आधार संख्या पंजीकृत करवाने के बाद ही फिर से उपभोक्ताओं को राशन मिलेगा।
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिमला पूर्ण चंद ठाकुर ने बताया कि ई-केवाईसी के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि राशनकार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि, लिंग और अन्य जानकारियां आधार में दर्ज डाटा के अनुसार ही हों। 30 सितम्बर तक यदि कोई उपभोक्ता आधार और ई-केवाईसी से संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं करवाते हैं तो उनके राशनकार्ड अस्थायी रूप से बंद कर दिए जाएंगे तथा आधार उपलब्ध करवाने के बाद ही राशनकार्ड से राशन एवं आवश्यक वस्तुओं का लाभ लिया जा सकेगा।
सभी निरीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी
इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति पूर्ण चंद ठाकुर ने जिला के सभी निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला शिमला को पत्र लिख कर सभी उपभोक्ताओं के आधार को राशनकार्ड से जोड़ने के लिए ई-केवाईसी और मोबाइल नंबर अपडेट करवाने की प्रक्रिया को निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here