डल्हौजी में सामान्य सेवा केंद्र शुरू, 111 सेवाओं का मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 12:54 AM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): भारतीय डाक विभाग द्वारा उपडाकघर डल्हौजी में सामान्य सेवा केंद्र की शुरूआत की गई। सामान्य सेवा केंद्र का शुभारंभ अधीक्षक डाक सेवाएं विजय धीमान ने किया। इस मौके पर विजय धीमान ने बताया कि इस सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को 111 सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इनमें आधार सेवा, पैन कार्ड, पासपोर्ट सेवा, एफएएसएसआई लाइसैंस आवेदन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, जीवन प्रमाण पत्र, आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग, इलैक्शन, एनपीएस, रोजगार संबंधी सेवाएं, हिमाचल प्रदेश पंच प्रमाणन, बैंकिंग सेवा, जीवन बीमा प्रीमियम, भारत बिल पेमैंट सेवा और आयकर रिटर्न जैसी सेवाएं भी शामिल रहेंगी। इस मौके पर निरीक्षक डाकघर राकेश सिंह के अलावा राकेश कुमार और शकुन चौना भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News