न्यायाधीश संजय करोल के घर विराजमान हुए एक साथ 5 हजार 508 शालिग्राम देवतागण

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 10:42 PM (IST)

क्षेत्र में पहली बार इतने देवतागणों का परिवार पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने दर्शन कर जीवन किया धन्य
गरली (सन्नी):
सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश संजय करोल मंगलवार को परिवार सहित अपने पैतृक गांव गरली पहुंचे। इस दौरान माननीय न्यायाधीश संजय करोल के साथ ही राजस्थान राज्य स्थित अजमेर से एक साथ 5 हजार 508 शालिग्राम देवतागण उनके घर विराजमान हुए हैं। एक साथ देवतागणों का परिवार गरली क्षेत्र में पहुंचना इलाके के लिए किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। पता चलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने यहां पहुंचकर कर भगवान शालिग्राम के दर्शन किए। बुधवार को दिन भर भगवान शालिग्राम का परिवार भक्तों के दर्शनों के लिए यहीं विराजमान रहेगा। गुरुवार को उपरोक्त भगवान शालिग्राम का परिवार राजस्थान राज्य स्थित अजमेर में वापस चला जाएगा। माननीय न्यायाधीश संजय करोल ने बताया कि इस शालिग्राम परिवार में भगवान केशव, कृष्ण, बराह, नरसिंह, मोहनी बामन, परशुराम, राम मत्यस्य दसवां कल्की अवतार विराजमान हैं। बताते चलें कि एक साथ 5 हजार 508 शालिग्राम देवतागणों का परिवार बहुत कम देखने को मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News