Kangra: नशा बेचने वालों की गुप्त सूचना देने वालों को मिलेगा 5100 रुपए ईनाम

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 12:14 PM (IST)

गरली (सन्नी): स्वास्थ्य खंड डाडासीबा से टीबी मुक्त का अवार्ड हासिल कर चुकी गरली पंचायत ने अब नशा मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया है। प्रदेश भर में चिट्टा व अन्य जानलेवा नशे के बढ़ते चलन को लेकर अब गरली पंचायत में नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया गया है। इसमें क्षेत्रभर की नारी शक्ति नशे को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस की मदद से हर मुश्किल का सामना करने को तैयार है। गरली पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए रविवार को प्रधान शशिलता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खासकर क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

वहीं इस दौरान शशिलता ने दो-टूक कहा है कि जो भी व्यक्ति चंद पैसों के लालच की खातिर नशे को बेचकर अपनी जेबें भर रहे हैं, वे तुरंत संभल जाएं, वरना पंचायत ऐसे कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने में कतई परहेज नहीं करेगी।  पंचायत प्रधान शशिलता ने नशा तस्करों का पता लगाने के लिए एक नई पहल भी शुरू की है, जिससे एक-एक नशा माफिया पंचायत की मदद से पुलिस की गिरफ्त में होगा। पंचायत प्रधान शशिलता ने क्षेत्रभर के लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों की गुप्त सूचना देगा तो उसे पंचायत की ओर से 5100 रुपए का ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News