Kangra: बिजली की तारें टूटकर खेतों में गिरीं, गेहूं की फसल के साथ बगीचा भी जलकर राख
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 07:08 PM (IST)

नूरपुर (रघुनाथ): नूरपुर विधानसभा की पंचायत चिनवा में बिजली की तारें टूटकर खेतों में गिरने से आग लग गई, जिसके चलते गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित दविंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर-4 चिनवां निवासी ने बताया कि बुधवार को उनके खेतों से होकर गुजरने वाली बिजली की तारें अचानक टूटकर नीचे गिर गईं। जैसे ही बिजली की तारें नीचे गिरीं तो उनमें से निकली चिंगारियों से तीन-चार कनाल भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दविंदर ने कहा कि 6 कनाल भूमि पर लगाए गए फलदार पौधे भी इस भयंकर आग की भेंट चढ़ गए।
वहीं स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग करते हुए दविंदर ने कहा कि उनकी फसल के साथ-साथ मेहनत से तैयार किया हुआ बगीचा भी आग में जल चुका है। इस विषय पर नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने कहा कि कृषि व राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। नुक्सान का आकलन करने के बाद पीड़ित परिवार को राहत प्रदान दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here