Kangra: मनवाल जट्टां में सांप के डसने से 22 वर्षीय युवक की मौत
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 10:59 PM (IST)

गंगथ (कर्ण): ब्लाॅक इंदौरा के गांव मनवाल जट्टां का 22 वर्षीय मनजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह, जोकि अपने घर के पिछवाड़े में खेत में कुछ काम कर रहा था, उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया। जिस पर उसके परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल गंगथ ले गए, जहां चिकित्सकों ने फौरी मैडीकल ट्रीटमैंट देकर उसे नूरपुर रैफर कर दिया।
नूरपुर अस्पताल में उसके टैस्ट करने तक मनजीत सिंह की हालत काफी नाजुक हो गई और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां से उसे टांडा मैडीकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया, मगर टांडा अस्पताल दूर होने के कारण मनजीत सिंह के संबंधी उसे पठानकोट ले गए। मगर तब तक देर हो चुकी थी और मनजीत सिंह ने दम तोड़ दिया।