Hamirpur: शहीद रोहिन कुमार के नाम पर बनाया चौक, मुख्यमंत्री ने दिए 9 लाख रुपए
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 04:50 PM (IST)
गलोड़ (मिलाप): ग्राम पंचायत गलोड़ खास के शहीद रोहिन कुमार के नाम पर चौक बनाया गया। पंचायत प्रधान संजीव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस चौक को बनाने के लिए 9 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की थी। शनिवार को शहीद रोहिन कुमार के नाम से पट्टिका लगाकर पंचायत प्रधान संजीव शर्मा ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहीद के पिता रसील सिंह व माता कमलेश कुमारी भी मौजूद रही।
गौरतलब है कि 1 अगस्त 2020 को जम्मू की पुंछ घाटी में देश की रक्षा करते हुए 24 वर्षीय रोहिन कुमार शहीद हो गए थे। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के दौरान रोहिन कुमार ने दुश्मन के बंकरों की रूपरेखा तैयार की, जहां से दुश्मन फायरिंग कर रहा था। रोहिन ने साहस के साथ दुश्मनों पर फायरिंग की। इस दौरान उन्हें गोली लग गई लेकिन जब तक वह बेहोश नहीं हुए दुश्मनों पर फायरिंग करते रहे, वे शहीद हो गए।
शहीद रोहिन कुमार के पिता रसील सिंह ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। इस मौके पर चौकस राम, गुरदास चौधरी, युवा क्लब प्रधान रणवीर ठाकुर, सुभाष कुमार, त्रिलोक चंद, अजस कुमार व रघुवीर सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।