नहीं रहे उर्दू अखबारों के पत्रकार रोशन लाल

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 10:56 PM (IST)

गग्गल (अनजान): लगभग 65 वर्ष पत्रकारिता जगत में पत्रकार के रूप में सेवाएं देने वाले धर्मशाला के 97 वर्षीय वयोवद्ध पत्रकार रोशन लाल धीमान का देहांत हो गया। धीमान ने उर्दू के लोकप्रिय समाचार पत्र हिंद समाचार में आजीवन सेवाएं दीं। हिन्दी दैनिक वीर प्रताप में भी वह धर्मशाला से पत्रकार थे। समूचा जीवन पत्रकार के रूप में गुजारने वाले धीमान टेलरिंग का काम करते थे। धीमान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव दाड़ी में किया गया। उन्हें मुखाग्रि उनके छोटे बेटे अनादि ने दी। टेलरिंग के क्षेत्र में धीमान ही तिब्बतियन महिलाओं के पारंपरिक परिधान शोभा हुंजु बनाने में एकमात्र ख्याति प्राप्त कारीगर थे। धीमान आपातकाल में 1975 में 24 जून से डेढ़ महीने धर्मशाला जेल में भी रहे थे। पूर्व जयराम सरकार में उन्हें लोकतंत्र प्रहरी के सम्मान से भी अलकृंत किया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News