द बल्यूट पर कार्रवाई न होने पर उपभोक्तओं में रोष

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 03:42 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह) : द बल्यूट कृषि सहकारी सभा हमीरपुर में करीब तीन करोड़ के घोटाले मामले में तीन वर्ष के बाद भी ठोस कार्रवाई न होने पर उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। नाराज उपभोक्ता अपना दुखड़ा लेकर फिर से उपायुक्त हमीरपुर और सहायक पंजीयक हमीरपुर के कार्यालय पहुंचे। पीड़ित उपभोक्ताओं रेखा कुमारी, हंस राज, मदन लाल, सिमरो देवी, अनीता देवी, सोमदत्त, नरेंद्र कुमार और मेहर सिंह ने बताया कि द बल्यूट कृषि सहकारी सभा में करीब 700 खाताधारकों की पूंजी जमा है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार किया था। लेकिन वर्तमान में मुख्य आरोपी न्यायालय से जमानत पर रिहा चल रहा है।

वहीं, कई उपभोक्ताओं की इस गबन के बाद हृदयगति रुकने से मौत भी हो चुकी है। प्रशासक की नियुक्ति की गई थी, लेकिन प्रशासक सोसायटी में नहीं आता है। जिस कारण उपभोक्ताओं को अपनी जमापूंजी के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। बता दे कि वर्ष 2011-12 और वर्ष 2012-13 के स्पेशल ऑडिट के दौरान 1.45 करोड़ रुपये का गबन और 186 खाताधारकों के नाम पर 1.82 करोड़ रुपये का फर्जी ऋण का मामला भी सामने आया था। करीब 3 करोड़ रुपये का घपला इस सोसायटी में बताया जा रहा है। गबन उजागर होने के बाद सभा का सचिव 24 अप्रैल 2017 को सोसायटी के कार्यालय में एक सुसाइड नोट छोड़कर अपनी पत्नी और बच्चों समेत फरार हो गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News