कोरोना से जान गंवाने वाली हमीरपुर की महिला का शिमला में किया अंतिम संस्कार

Thursday, Jun 11, 2020 - 11:36 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कोरोना संक्रमण जान गंवाने लोगों का शिमला के कनलोग श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। कनलोग में अभी तक 3 कोरोना संक्रमण मरीजों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। बुधवार को आईजीएमसी शिमला में कोरोना से माैत के बाद हमीरपुर की महिला का वीरवार को कनलोग स्थित श्मशानघाट में दाह-संस्कार कर दिया गया। सुबह 10 बजे महिला के शव को आईजीएमसी से कनलोग के लिए ले जाया गया। इस दौरान 20 मिनट के लिए पूरा आईजीएमसी परिसर बंद कर दिया गया। इस दौरान पूरे आईजीएमसी को सैनिटाइज किया गया।

बेटे ने पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ दी मुखाग्नि

आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता की अगुवाई में टीम शव को कनलोग श्मशानघाट ले गई। कनलोग में मृतक महिला के बेटे ने पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ महिला को मुखाग्नि दी। महिला की मौत बुधवार दोपहर बाद करीब सवा 3 बजे आईजीएमसी में हो गई थी। उक्त 53 वर्षीय महिला किडनी की बीमारी से जूझ रही थी।

Vijay