शाहपुर के भरूपलाहड़ का जवान सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 06:11 PM (IST)

लंज (सुदर्शन): शाहपुर विधानसभा के अधीन मनेई से साथ लगती पंचायत भरूपलाहड़ के आर्मी जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुई मौत के उपरांत उनका पार्थिव शरीर रविवार को उनके गांव पहुंचा। ज्योति कौंडल (26) पुत्र छोटू राम अरुणाचल में जरनल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (ग्रेप) में सेवाएं दे रहे थे। ज्योति कौंडल को ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होने पर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार सुबह ज्योति कौंडल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भरूपलाहड़ में पहुंचा तो परिजन सहित हर कोई बिलख-बिलख कर रोने लगा। माता सलोचना देवी, पिता छोटूराम, पत्नी कविता चौधरी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। ज्योति अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था जबकि दो बहनें हैं जिनमें छोटी बहन बिहार में एसएसबी में सेवारत है।
PunjabKesari, Tribute Image

रविवार को हिमाचल पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने श्मशानघाट पर ज्योति कौंडल के पार्थिव शरीर को सलामी दी। जवान ज्योति कौंडल के ताया के लड़के विजय कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी। डीएसपी सुनील राणा, एचएचओ हेमराज शर्मा, नायब तहसीलदार हारचक्कियां पवेंद्र पठानिया, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव केवल सिंह पठानिया, जिला परिषद शाहपुर संजय कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान नरेश कुमार, मनेई पंचायत प्रधान कृपाल सिंह संधू, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीतम चौधरी, उपप्रधान रक्षपाल सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने सैनिक ज्योति कौंडल को श्रद्धांजलि दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News