ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव के संकेत, रूसा सिस्टम का होगा रिव्यू

Saturday, Dec 30, 2017 - 02:30 PM (IST)

शिमला (नितेश): जयराम कैबिनेट में विभागों के बंटवारे बाद पहले दिन से ही मंत्री फुल एक्शन में दिखे। शनिवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठकें बुलाई। शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर बड़ा फैसला लिया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव कर सकती है। 


इस दौरान प्रधान सचिव शिक्षा संजय गुप्ता और निदेशक उच्च शिक्षा बी एल विंटा भी मौजूद रहे। सरकार रूसा सिस्टम की भी समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि रूसा सिस्टम को लागू करने में खामियां रही हैं। सरकार शिक्षाविद, छात्रों और अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद फैसला करेगी। नई सरकार बनने के बाद मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर काफी जद्दोजहद देखने को मिली थी। आखिरकार शुक्रवार को जयराम कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया।