प्री-नर्सरी कक्षाओं के लिए बनेंगे फ्रैंडली क्लास रूम, विभाग ने जिलों से मंगवाई डिमांड

Monday, Nov 19, 2018 - 11:19 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश में प्री-नर्सरी कक्षाओं के लिए फ्रैंडली क्लास रूम बनाए जाएंगे। इन क्लास रूम की दीवारों में बच्चों को एल्फाबेटस से लेकर गिनती, सब्जियों, फलों के नाम व तस्वीरों से सजाया जाएगा ताकि बच्चों को प्रैक्टीकल तौर पर पढ़ाया जा सके। इसके अलावा बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने की व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। विभाग अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में यह व्यवस्था करने जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार से बजट की डिमांड की जाएगी। 

वर्ष 2019-20 के एनुअल बजट में विभाग यह प्रस्ताव भी शामिल करेगा। इस संबंध में विभाग ने अभी से जिलों से डिमांड मंगवा ली है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने प्रदेश में पहले चरण में राज्य के 3391 स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू की हैं। शिक्षा विभाग ने प्री-नर्सरी कक्षा के लिए सिलेबस जारी किया है। इसके तहत नौनिहालों को भाषा विकास, बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास, सामाजिक एवं भावानात्मक विकास व रचनात्मक विकास संबंधी क्रिया-कलाप करवाने को कहा गया है। भाषा विकास में बच्चों के साथ गपशप, कविता, कहानी, पहेलियां, अभिनय व ध्वनियों की पहचान करवाने को भी कहा गया है।  

Ekta