मौसम ने बदली करवट, भरमौर के पहाड़ों पर ताजा हिमपात

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 01:10 AM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के पहाड़ों पर ताजा हिमपात हुआ है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई है। इससे जिलाभर में पारा लुढ़क गया है। बारिश के कारण भरमौर सहित कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वीरवार को सुबह से ही मौसम खराब था और आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर के समय अचानक बारिश हो गई। पूरे जिला में बारिश का क्रम शुरू होते ही भरमौर के पहाड़ों पर रुक-रुक कर हिमपात होता रहा। बारिश के कारण गेहूं व जौ की फसल को नुक्सान हुआ है।

इन दिनों कुछ क्षेत्रों में गेहूं की कटाई व थ्रैसिंग का कार्य चला हुआ है लेकिन बारिश के कारण गेहूं खेतों में ही भीग गई। इससे लोगों को नुक्सान झेलना पड़ रहा है। हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। पिछले कुछ दिनों से जिला में काफी गर्मी पड़ रही थी। अब बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है। डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि बारिश से किसी तरह के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News