हिमाचल में ताजा Snowfall, बर्फ से लदे पेड़, बढ़ी ठिठुरन

Friday, Jan 17, 2020 - 11:52 AM (IST)

ठियोग (सुरेश) : हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात तथा मध्यम और निचले इलाकों में बारिश होने से समूचा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है जिसका असर मैदानी इलाकों में महसूस किया गया।

पिछले दो दिन प्रदेश में धूप छांव का खेल जारी रहा लेकिन दोपहर बाद शिमला सहित अनेक स्थानों पर हल्की बारिश शुरू हो गई तथा पहले से खराब मौसम से जूझ रहे जनजातीय लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिले के उपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।

ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान आई गिरावट से ठंड बहुत ज्यादा हो गई और देर रात को बर्फबारी के दौर जारी रहा जिससे जमीन पर बर्फ की चादर बिछ गई है।

मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर 3 से चार इंच मोटी बर्फ की चादर जम चुकी है।

Edited By

Simpy Khanna