बार-बार सैंपल फेल होने पर रद्द होंगे दवा कंपनियों के लाइसैंस

Friday, Nov 15, 2019 - 09:47 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): एशिया के प्रमुख फार्मा हब हिमाचल प्रदेश में स्थित कुछ दवा कंपनियों के बार-बार सैंपल फेल होने को लेकर प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन दवा कंपनियों के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं, उनके लाइसैंस को रद्द किया जाएगा। इसके लिए ऐसी दवा कंपनियों का रिकॉर्ड भी तलब किया है, जिनकी दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार बाहरी राज्य में बनने वाली कुछ दवाओं के प्रदेश में लिए गए सैंपल भी फेल हुए हैं, जिनको लेकर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। लिहाजा ऐसे में प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों में बनी उन दवाओं की सूची तैयार की जा रही है, जिनके सैंपल फेल हुए हैं।  

हैरानी इस बात की है प्रदेश में पिछले 10 माह में 90 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, वह मानकों पर खरा नहीं उतर रही है। साथ ही इन दवाओं का सेवन किए जाने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। दवाओं के सैंपल फेल होने से प्रदेश में बनने वाली दवाओं को लेकर भी गलत संदेश देश और बाहरी देशों में जा रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने समय रहते पग उठाने का निर्णय लिया है और स्पष्ट किया है कि अब कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के अनुसार ऐसी दवा कंपनियों का उत्पादन भी बंद किया जा सकता है। भविष्य में ऐसी दवा कंपनियां दवाओं का उत्पादन न कर सकें, इसके लिए उनके लाइसैंस को भी रद्द किया जाएगा। 

प्रदेश सरकार ने दवा निरीक्षकों को स्थिति पर पूरी नजर रखने को कहा है तथा सैंपल लेने का क्रम जारी रखने को कहा गया है। जिनके सैंपल फेल हुए उनकी बिक्री और उत्पादन पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। दवाओं के सैंपल फेल होने और ग्लोबल इन्वैस्टर मीट को लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में आए निवेश को लेकर प्रदेश सचिवालय में बैठक हुई। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार की तरफ से इस बैठक को बुलाया गया, जिसमें विभाग के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में दवाओं के सैंपल फेल होने से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए दवा कंपनियों का रिकॉर्ड तलब करने का निर्णय लिया गया।

लोगों की जान से नहीं खेलने दे सकते: परमार

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने स्पष्ट किया कि सरकार लोगों की जान से खेलने की किसी को अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा कि जिन दवा कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं, उनका रिकार्ड तलब किया गया है। ऐसी दवा निर्माता कंपनियों पर कार्रवाई करने के अलावा उनका उत्पादन बंद किया जाएगा तथा लाइसैंस को भी रद्द किया जाएगा।

Ekta