मताधिकार शहीदों की शहादत की अमानत, ऐसे में वोट अवश्य करें : शांता

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 10:34 AM (IST)

पालमपुर : लोकसभा सांसद शांता कुमार ने लोकतंत्र के महापर्व में मत का उपयोग करने का परामर्श दिया है। राजनीति से ऊपर उठते हुए उन्होंने सभी मतदाताओं से अपनी इच्छा के अनुसार मतदान का आग्रह किया है। शांता कुमार ने मताधिकार को शहीदों की शहादत की अमानत बताया है। उनके अनुसार यह अधिकार किसी सरकार या राजनीतिक दल ने नहीं दिया अपितु यह अधिकार देशभक्तों की कुर्बानी से संभव हुआ है।

उन्होंने कहा कि मताधिकार का उपयोग राष्ट्रीय कर्तव्य है तो शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी। सांसद ने कहा कि आप हमारी पार्टी को वोट नहीं देंगे तो भी उन्हें किसी प्रकार का गिला शिकवा नहीं होगा। परंतु यदि आप वोट नहीं देंगे तो उन्हें गिला शिकवा ही नहीं बहुत दुख भी होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News