शोभला ट्रस्ट ने लगाया Free Medical Camp, 500 लोगों ने उठाया लाभ

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 09:20 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में शोभला ट्रस्ट ने लगघाटी के शालंग गांव में दूसरे मैडीकल कैंप का आयोजन किया। कैंप में स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के परिवारिक सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद के लिए शोभला ट्रस्ट के माध्यम लगघाटी के बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क टैस्ट, दवाइयां, कान की मशीनें व चश्मे उपलब्ध करवाए।
PunjabKesari, Medical Camp Image

इस स्वास्थ्य शिविर में करीब एक दर्जन विशेषज्ञ डाक्टरों ने लगघाटी के करीब 500 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शोभला ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि शोभला साथी ट्रस्ट मेरा परिवारिक ट्रस्ट है जोकि पिछले एक वर्ष से दीन-दुखियों का सहारा बना है। वहीं इस दौरान शोभला साथी ट्रस्ट की ओर से 10 उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को 5-5 हजार रुपए की वजीफा राशि बांटी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News