स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा कु पुण्यतिथि पर शिमला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Sunday, Jul 07, 2019 - 02:58 PM (IST)

शिमला(तिलक): स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि के मौके पर पूरे उत्तर भारत पंजाब केसरी समूह ने स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया। जिसमें लाखों लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। शिमला के रिज मैदान में भी एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ओएसडी महेन्द्र सिंह धर्माणी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान महेंद्र सिंह धर्माणी ने कहा कि देश को आजादी से पहले या बाद में जब भी जरूरत पड़ी तब तब पंजाब केसरी समूह ने अपने कदम आगे बढ़ाकर देश को आगे ले जाने के लिए काम किया है। पंजाब केसरी समूह पत्रकारिता के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करके खुद को आम समाज से जोड़ने के लिए एक बेहतरीन कार्य कर रहा है और भविष्य में भी इसी तरह की उम्मीद समूह से रहेगी। पंजाब केसरी हिमाचल प्रदेश के राज्य ब्यूरो प्रमुख राजीव पथरिया ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद विभाग के विशेषज्ञों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है।

मुफ्त में दवाइयां भी बांटी गई है। वहीं स्वास्थ्य शिविर में अपना चेकउप कराने पहुंचे लोगों ने भी पंजाब केसरी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि पंजाब केसरी जंहा के खबरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है वहीम स्वास्थ्य शिविर और अन्य सामाजिक कार्य करके समाज के लोगों की सेवा भी कर है। शिमला में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद विभाग के डॉक्टरों की टीम की मदद से सैंकड़ो लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड टेस्ट, शुगर, आई चेक उप और बीपी की निशुल्क जांच की गई और मुफ्त में दवाइयां भी बांटी गई।

kirti