अब Sundernagar Hospital में मरीजों और तीमारदारों को Free मिलेगा Breakfast

Saturday, Feb 09, 2019 - 06:17 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर के आर्ट ऑफ लिविंग के महिला क्लब ने सिविल अस्पताल में मरीजों और तामीरदारों को मुफ्त ब्रेकफास्ट की सेवा शुरू की है, जिसका शुभारंभ सुंदरनगर के विधायक की पत्नी मनु जम्वाल ने किया जबकि विशेष अतिथि के रूप में एस.डी.एम. सुंदरनगर की पत्नी रजनी चौहान ने शिरकत की। क्लब की प्रधान नरेंद्र सावा और निदेशक रितु खरबंदा ने बताया कि महिला क्लब अब हर रोज सुबह 7.30 से 8.15 तक अस्पताल में मरीजों और तामीरदारों को मुफ्त बे्रकफास्ट करवाएगा। उन्होंने कहा कि इस सोच के पीछे उनका उद्देश्य उन तामीरदारों की मदद करना है जो अपने घर-बार को छोड़कर मरीज के साथ अस्पताल आए होते हैं। उन्होंने कहा कि इस सेवा के लिए महिलाएं अपना सहयोग दे रही हैं। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य के लिए अस्पताल परिसर में एक चाय बनाने वाली मशीन भी लगा दी गई है।

विधायक ने दी 11 हजार रुपए की सहयोग राशि

उन्होंने दोनों अतिथियों के पधारने पर आभार जताया। इस नेक काम के लिए सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल की तरफ से 11 हजार रुपए की सहयोग राशि भी दी गई। इस मौके पर क्लब की सदस्य और अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा। क्लब की प्रधान में आमजन से अपील की कि यदि  कोई इस नेक काम में अपना सहयोग देना चाहता है तो 9882313138 पर संपर्क कर सकता है। क्लब के इस हैल्पलाइन नंबर के जरिए आप भी मदद कर सकते हैं।

Vijay