हिमाचल में 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 75 दिनों तक नि:शुल्क लगाई जाएगी बूस्टर डोज

Sunday, Jul 17, 2022 - 08:03 PM (IST)

शिमला (जस्टा): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव आरंभ किया गया है। इसके अंतर्गत 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण की एहतियाती खुराक नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। यह खुराक सभी राजकीय कोविड टीकाकरण केंद्रों में 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक 75 दिनों के लिए नि:शुल्क लगाई जाएगी। पहले यह नि:शुल्क खुराक केवल 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों, फ्रंटलाइन और हैल्थ केयर वर्कर्ज को सरकार की ओर से लगाई जाती थी। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 50 लाख लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।

ये लाभार्थी होंगे एहतियाती खुराक के लिए पात्र
18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग समूह के सभी लाभार्थी जिन्होंने दूसरी खुराक लगाने के दिन से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे कर लिए हैं, वे एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं। जिन लोगों ने हाल ही में कोविड-19 संक्रमण की जांच करवाई है और वे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें संक्रमण से ठीक होने के बाद एहतियाती खुराक लगाने के लिए 90 दिन तक इंतजार करना होगा। एहतियाती खुराक लगाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है। राजकीय कोविड टीकाकरण केंद्रों में जिलों द्वारा कोविड टीकाकरण सत्र की योजना तैयार की जा रही है, जिसे जिलों द्वारा दैनिक आधार पर कोविन पोर्टल पर प्रकाशित किया जाएगा। सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने सभी पात्र लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे अपनी एहतियाती खुराक समय पर लगवाएं और कोविड अनुरूप व्यवहार को बनाए रखें और एक स्वस्थ हिमाचल के निर्माण तथा कोविड मामलों में हो रही वृद्धि को रोकने में अपना योगदान दें।

125 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव 
प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना के 125 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 2, चम्बा के 26, हमीरपुर के 7, कांगड़ा के 22, कुल्लू के 8, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 19, शिमला के 20, सोलन के 10 व ऊना के 10 मरीज शामिल हैं। वहीं एक दिन के अंदर 83 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 289906 पहुंच गया है। वर्तमान में 2352 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 283406 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4738293 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 4448371 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4129 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay