Cyber Fraud : शातिर के झांसे में आकर व्यक्ति ने लुटाई खून-पसीने की कमाई

Saturday, Aug 13, 2022 - 06:55 PM (IST)

रिवालसर (ब्यूरो): साइबर फ्राॅड से जुड़े शातिर ठग लोगों के बैंक खातों से रकम हड़पने के नए-नए तरीके अपना रहे है। वहीं जागरूकता के अभाव में भोले-भाले लोग ठगों के झांसे में आकर अपनी खून-पसीने की कमाई लुटा रहे हैं। बल्ह थाना क्षेत्र के तहत गांव दोखल डाकघर भंगरोटू का मनीराम भी ऐसी ही ठगी का शिकार हुआ है। शातिर ठग ने उसे अपना निशाना बनाकर उसे हजारों रुपए की चपत लगा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से काॅल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका बिजली बिल जमा नहीं हुआ है। शातिर ने उसके भोलेपन का फायदा उठाते हुए उसे अपनी बातों में उलझाकर उसके बैंक खाते की सारी डिटेल हासिल कर ली और उसके खाते से 28 हजार 386 रुपए की रकम निकाल ली। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay