शातिरों के झांसे में आया व्यक्ति, ईनाम में कार निकलने के लालच में गंवाए हजारों रुपए
punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 11:13 PM (IST)
 
            
            भवारना (अतुल): लोगों को पैसे और गाड़ियां उपहार में देकर उनसे रुपए ठगने का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भवारना थाना के अंतर्गत पिछले दिनों एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी के बाद अब ननाओं के निवासी नरेश परमार को शातिरों ने झांसे में लेकर 30600 रुपए ठग लिए। 23 फरवरी को सिक्किम से आए एक पत्र के आधार पर नरेश ने ये रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में डाल दिए। जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को नरेश परमार को एक लिफाफा डाक द्वारा मिला, जिसमें एक कार्ड और स्क्रैच कार्ड था। जब नरेश ने कार्ड को स्क्रैच किया तो उसमें उसे स्विफ्ट डिजायर कार निकलने की जानकारी मिली। थोड़ी देर बाद जहां से यह लिफाफा आया था, वहां से किसी व्यक्ति ने फोन करके नरेश को बताया कि उसकी लॉटरी लगी है। उसने नरेश से पूछा कि वह कार लेना चाहता है या कार की कीमत के बराबर धनराशि चाहता है।
नरेश ने फोन करने वाले को बताया कि वो नकद धनराशि लेने का इच्छुक है। फोन करने वाले ने उसे इस कार्रवाई को शुरू करने के लिए 3600 रुपए बैंक अकाऊंट में ट्रांसफर करने को कहा। नरेश ने ये रुपए उसके अकाऊंट में ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद 2 बार उक्त कंपनी से फोन आया तथा उसने 8500 और 18500 हजार रुपए ट्रांसफर करने को कहा। नरेश ने ये पैसे भी भेज दिए। 30,600 रुपए भेजने के बाद फिर कंपनी से फोन आया कि वह 10 हजार रुपए और भेजे लेकिन नरेश ने 10 हजार रुपए भेजने से मना कर दिया और उसने कंपनी से अपने पैसे वापस मांगे लेकिन कंपनी की तरफ से फोन करने वाले ने पैसे देने से मना कर दिया। नरेश ने इस बारे में भवारना थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। इस बारे भवारना थाना के कार्यकारी एसएचओ सुभाष चंद ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन करेगी।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                            