Chamba: पूर्व सैनिक के साथ हो गया बड़ा ''खेल'', मोटे मुनाफे के लालच में गंवाए 14.71 लाख रुपए
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 12:26 PM (IST)
चम्बा (काकू): हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां शातिरों ने एक पूर्व सैनिक को ऑनलाइन निवेश के नाम पर 14,71,192 रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस ने चम्बा सदर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक गुरवचन सिंह पुत्र स्व. पृथी सिंह निवासी गांव नौणस, डाकघर राजनगर, तहसील व जिला चम्बा को कुछ समय पहले निजी निवेश कंपनियों के नाम पर फोन कॉल और मैसेज आए। कॉल करने वाले शातिरों ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया और दावा किया कि उनके प्लेटफॉर्म पर निवेश करने से कम समय में भारी मुनाफा होगा। शातिरों के बार-बार आग्रह और भरोसे में आकर गुरवचन सिंह उनके जाल में फंस गए। आरोपियों ने एक वैबसाइट का लिंक भेजकर निवेश प्रक्रिया शुरू करवाई। इसके बाद पीड़ित ने 17 अगस्त को कंपनी द्वारा बताए गए यूपीआई और आरटीजीएस नंबरों के माध्यम से कुल 14,71,192 रुपए की राशि जमा कर दी।
शुरूआत में तो आरोपियों ने एप पर मुनाफा दिखाया, लेकिन जैसे ही पूर्व सैनिक ने अपना मूलधन और मुनाफा वापस मांगना चाहा ताे ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया। कई बार संपर्क करने पर भी न तो कोई जवाब मिला और न ही एक भी रुपया वापस आया। उल्टा ठगों ने और राशि जमा करने की मांग शुरू कर दी। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।
डीएसपी चम्बा रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बैंक खातों, लेन-देन के विवरण, कॉल रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्यों को खंगाल रही है। साइबर सैल की मदद से ठगों के नैटवर्क तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

