शातिर ने वकील की E-Mail ID हैक कर दोस्तों से ठगे पैसे, पुलिस जांच में जुटी

Sunday, Jun 21, 2020 - 07:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं रहे हैं। अबकि बार एक वकील की ई-मेल आइडीको हैक किया गया है और उनके दोस्तों से पैसे मांगे गए हैं। बताया जा रहा है कि ई-मेल आईडी हैक करने वाले शातिर ने अपने आप को वकील बताकर उनके कुछ दोस्तों को ई-मेल कर उनसे पैसों की मदद मांगी। शातिर ने ई-मेल के जरिए उनके दोस्तों को कहा कि वह विदेश में फंसे हैं और आपातकालीन में उनको पैसों की जरूरत है।

जानकारी के मुताबिक वकील के कुछ दोस्तों ने बताए गए बैंक अकाऊंट में पैसे भी जमा करवा दिए हैं। इनमें से एक दोस्त ने 25,000 रुपए बताए गए खाते में जमा करवाए हैं। इसके बाद दोस्तों की वकील से बातचीत हुई तो इस ठगी का पता चला। वकील द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के बाद सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस शातिर का पता लगाने में जुट गई है। मामले की पुष्टि एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने की है।

Vijay