विदेश भेजने के नाम पर 9 लोगों से ठगे 4.50 लाख, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Sunday, Aug 07, 2022 - 09:37 PM (IST)

सुंदरनगर/रिवालसर (ब्यूरो): विदेश भेजने के नाम पर बल्ह व सुंदरनगर क्षेत्र से संबंधित 9 व्यक्तियों से 4.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रेम सिंह निवासी कपाही तहसील बल्ह व उसके अन्य साथियों की शिकायत पर बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता प्रेम सिंह, नरेंद्र, बलवीर, श्याम लाल, कपिल, देशराज, उपेंद्र व कांशी राम का आरोप है कि मनोज कुमार निवासी डाकघर गुरुकोठा तहसील बल्ह के माध्यम से उन्होंने विदेश में नौकरी के लिए उसको मई माह में प्रति व्यक्ति 50 हजार के हिसाब से 4.50 लाख रुपए की पेमैंट ऑनलाइन ट्रांसफर की थी। इनके आरोप हैं कि पैसे लेने के बाद न तो उन्हें विदेश भेजा गया और न ही उनके पैसे वापस किए जा रहे हैं। कंपनी में कार्यरत नवदीप, शुभम व रवीना से इस संबंध में कई बार संपर्क किया जा चुका है लेकिन उन्हें हर बार टरकाया जा रहा है और अब उन्होंने फोन उठाने भी बंद कर दिए हैं। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay