Solan: जाली दस्तावेजों से बैंक खाता खोलने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 04:32 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी में एक व्यक्ति के जाली हस्ताक्षर करके व केवाईसी दस्तावेजों का उपयोग करके बैंक में खाता खोलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है और बैंक ने खाते को ब्लॉक कर दिया है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता नुरेक वधावन पुत्र विनोद वधावन निवासी फ्लैट नं. 5, दिव्या अपार्टमैंट, लोहागढ़, जीरकपुर, पंजाब व हाल एचडीएफसी बैंक की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई कि 20 जनवरी, 2024 को चेतन कुमार निवासी बद्दी ने एचडीएफसी बैंक ब्रांच बद्दी में कर्मचारी नरिंदर सिंह की मदद से शंकर कोहली के केवाईसी दस्तावेजों का उपयोग करके उसकी जानकारी के बिना धोखाधड़ी करके खाता खोला और इंस्टा किट भी ले ली। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News