बजट सत्र का चौथा दिन: सदन में गूंजेंगे रोहडू गोवंश हत्या मामले सहित ये मुद्दे

Thursday, Feb 07, 2019 - 10:29 AM (IST)

शिमला(योगराज):हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है। चौथे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से आरंभ होगी। जिसमें आज हंगामा होने के आसार हैं। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र द्वारा प्रदेश को दिए गए 70 नेशनल हाईवे की स्थिति के बारे में सरकार से प्रश्न किया। वहीं बीते 1 साल में प्रदेश में कितनी सड़कों का निर्माण हुआ है और कितनों को पक्का किया गया है इसको लेकर भी आज विपक्ष ने सरकार से प्रश्न किया है। वहीं ठियोग से सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने सेब सीजन के दौरान से बागवानों से हुई लूट खसूट को लेकर भी विधायक ने बागवानी मंत्री से सवाल पूछा है।

इसके साथ ही सदन में आज रोहडू गोवंश की हत्या का मामला भी सदन में गूंजेगा। विधायक राकेश सिंघा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि गोवंश की हत्या के बाद बाजार में हुए हंगामे में जिन लोगों की दुकानों को नुकसान पहुंचा है क्या सरकार ने उन्हें कोई मुआवजा दिया है और दोषियों पर क्या कार्रवाई हुई है इसको लेकर भी सदन में प्रश्न किया गया है।
 

kirti