शिमला में कोरोना से चार लोगों की मौत

Thursday, Nov 26, 2020 - 03:48 PM (IST)

शिमला (जस्टा) : कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। शिमला जिला में कोरोना से फिर 4 लोगों की मौत हो गई है। इनमें पहली मौत कोटगढ़ के रहने वाले 56 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। व्यक्ति 24 नवम्बर को कोटगढ़ से डीडीयू अस्पताल शिमला के लिए रैफर किया गया था, लेकिन आज 11ः 26 बजे पर व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। यह व्यक्ति कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी ग्रसित था। दूसरी मौत शिमला के ढली निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। 24 नवम्बर को इसे आईजीएमसी के ट्राइज वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन इसने भी दम तोड़ दिया है।

वहीं तीसरी मौत कल्पा किन्नौर के रहने वाले 53 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 17 नवम्बर को इसे आईजीएमसी लाया गया था। यह व्यक्ति कोरोना के साथ निमोनिया से ग्रसित था। इसके अलावा चौथी मौत गांव शीली कसौली जिला सोलन के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इस व्यक्ति को 4 नवम्बर को आईजीएमसी के ऑर्थो वार्ड में भर्ती करवाया गया था, लेकिन यहां कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे 23 नवम्बर को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। जहां पर इसकी मौत हो गई है। प्रशासन अब चारों के शवों का पूरी प्रक्रिया के साथ दाह संस्कार करवाएगा।
 

prashant sharma