भीषण अग्निकांड में एक साथ जले 4 पुश्तैनी मकान, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 12:20 AM (IST)

घुमारवीं: लेठवीं के बाद शनिवार को भराड़ी उपतहसील के तहत आने वाले एक और गांव में भीषण आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग में अलग-अलग परिवारों के एक साथ बने हुए 4 पुश्तैनी मकान जलकर राख हो गए। इस हादसे में परिवारों के पास खाने-पीने के सामान सहित सारा सामान जलकर राख हो गया और परिवार पूरी तरह से सड़कों पर आ गए हैं। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने के प्रयासों में इस पर काबू पा लिया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर नुक्सान का जायजा ले रही है। नुक्सान लाखों में बताया जा रहा है।

एक-एक करके लगी घरों में आग
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11 बजे लढियाणी गांव में एक के साथ एक सटे हुए सूरत सिंह, बर्फी देवी, रतनी देवी और एक अन्य महिला के घरों में एक-एक करके आग लग गई। इस हादसे का पता चलने के बाद हालांकि लोगों और परिवार वालों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक वे आग पर काबू पाते तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। वहीं इस बारे थाना प्रभारी भराड़ी राकेश चंद ने बताया कि गर्मियों के मौसम की शुरूआत में ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट तैयार करके प्रशासन को भेज दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News